सीए 125 टेस्ट क्या होता है | CA 125 Test in Hindi

ca125 test in hindi, ca 125 normal range hindi, ca 125 blood test means, ca 125 blood test normal results, ca 125 blood test normal value, ca 125 blood test for what, ca 125 blood test ovarian cyst in hindi, ca 125 normal result, cancer antigen 125 (ca 125) serum lab test online, ca 125 blood test report, if ca 125 is high, if ca 125 is normal

 

जिन महिलाओं को ओवरियन कैंसर होने की संभावना होती है उनकी डॉक्टर CA 125 Test लिखता है। 

यह टेस्ट ओवरियन कैंसर का एक बायोमार्कर होता है। 

तो चालिए जानते हैं की CA 125 टेस्ट क्या होता है और क्या यह टेस्ट कैंसर की सही स्तिथि बताता है

CA 125 ब्लड टेस्ट - CA 125 Test in Hindi

CA 125 का मतलब होता है कैंसर एंटीजन 125 और यह एक प्रोटीन होता है जो ओवरियन कैंसर सैल्स में पाया जाता है। 
 
CA 125 की खून में अधिक मात्रा कैंसर की संभावना को दर्शाती है। 
 
CA 125 टेस्ट को ओवरियन कैंसर के दौरान और बाद में भी चेक करते हैं। 
 
यद्यपि यह टेस्ट बहुत ही सटीक नहीं होता क्योंकि CA 125 का स्तर महिलाओं में किसी अन्य वजह से भी बढ़ सकता है, लेकिन फिर भी यह टेस्ट काफी कुछ जानकारी दे देता है।

CA 125 की नॉर्मल वैल्यू क्या होती है

CA 125 की नॉर्मल वैल्यू 46 U/mL से कम होती है। 
 
अगर यह वैल्यू इससे ज्यादा होती है तो यह कैंसर की संभावना को व्यक्त करता है। 
 
हर लैब में यह वैल्यू ऊपर नीचे हो सकती है।

CA 125 का स्तर किन परिस्थितियों में बढ़ सकता है

कैंसर के अलावा अन्य कारण भी हैं जिनमें CA 125 का स्तर बढ़ जाता है। जैसे

1) एंडोमेट्रियोसीस

2) लिवर की बीमारी

3) मेंस्ट्रुएशन

4) पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज

5) गर्भावस्था

6) यूटरिन फाइब्रोइड्स 


CA 125 और किन-किन कैंसर की संभावना को बताता है

CA 125 ओवेरियन कैंसर के अलावा कुछ अन्य कैंसर को भी व्यक्त करता है जैसे

1) Uterine कैंसर

2) फैलोपियन ट्यूब कैंसर

3) पैंक्रियाज कैंसर

4) ब्रेस्ट कैंसर

5) आंतों का कैंसर

6) फेफड़ों का कैंसर

7) पेट का कैंसर

अगर कैंसर की थैरेपी के बाद आपका CA 125 का स्तर कम हो जाता है तो इसका मतलब है की कैंसर की दवाई असर कर रही है।

यदि ईलाज के बाद भी इसका स्तर बढ़ा हुआ है तो इसका मतलब है की कैंसर दुबारा हो सकता है।

अगर इसका स्तर ईलाज के बाद भी वही रहता है तो इसका मतलब है की दवाई असर नहीं कर रही।

जिन महिलाओं का CA 125 का स्तर बढ़ा हुआ आता है उनमें से 80% को कैंसर होने की संभावना होती है।


CA 125 टेस्ट की कीमत कितनी होती है

CA 125 टेस्ट की कीमत 1,000 रुपए होती है। हर लैब में यह कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
 
 
 
👇👇👇 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर