बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से क्या होता है?

बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से क्या होता है यह प्रश्न हर महिला के दिमाग में आता है जिसने गलती से या जानबूझ कर ये किट खा ली होती है। 

सबसे पहले तो अनवांटेड किट बिना किसी डॉक्टर की सलाह के नहीं खानी चाहिए और अगर खा लिया है तो इसके क्या परिणाम हो सकते हैं हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे

 

बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से क्या होता है?

जितनी भी अनवांटेड किट यानी की अनचाहे गर्भ को गिराने की दवाईयां मार्केट में उपलब्ध हैं सबमें दो दवाईयां होती हैं Mifepristone और Misoprostol और इन्हीं दवाईयों के कॉम्बीनेशन से किट बनती हैं।
 
bina pregnancy ke unwanted kit khane se kya hota hai

 
इन दोनों दवाईयों का महिलाओं के गर्भ में अलग-अलग काम होता है Mifepristone महिलाओं के शरीर में Progesterone नामक हार्मोन को ब्लॉक कर देती है। 
 
यह  Progesterone हार्मोन बच्चे के जीवित रहने के लिए बहुत जरूरी होता है। 
 
जब यह हार्मोन ब्लॉक हो जाता है तो गर्भ में पल रहे बच्चे (भ्रूण) की मृत्यु हो जाती है। 
 
दूसरी दवाई Misoprostol का काम होता है उस बच्चे (भ्रूण) को गर्भ से निकालना, जिसके लिए Misoprostol गर्भाशय का धीरे-धीरे संकुचन शुरू कर देती है। 
 
यह संकुचन लगातार हुआ करता है जिसके कारण भ्रूण का अवशेष धीरे-धीरे करके पीरियड्स के साथ बाहर निकल जाता है। 
 
जब यह भ्रूण निकलता है तो संकुचन की वजह से ब्लड अधिक मात्रा में निकलता है।
 
अब जिस महिला के गर्भ में बच्चा नहीं है और वो अनवांटेड किट खा ले तो कई सारे लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं जैसे

पेट में मरोड़ या तीव्र दर्द

खून का अधिक मात्रा में निकलना

सिर दर्द

उल्टियां

बार बार लेट्रिन आना

पीरियड्स अनियमित हो जाना

हफ्ते भर में यह सारी समस्याएँ कम होती जाती हैं और ठीक हो जाती हैं। 
 
बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से सबसे बड़ी समस्या जो महिलाओं को आती है वह है अधिक मात्रा में ब्लीडिंग होना। 
 
अगर आपको ब्लीडिंग इतनी हो रही है की हर घंटे में पैड बदलना पड़ रहा है तो आपको जल्द से किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

हालांकि बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से 10 में से 5 महिलाओं को कोई भी गंभीर समस्या नहीं होती है।

वैसे अनवांटेड किट कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं खानी चाहिए।

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर