डिस्प्रिन टेबलेट क्या काम करती है | Disprin Tablet Uses in Hindi

Disprin Tablet Uses in Hindi - डिस्प्रिन भारत सर्वाधिक बिकने वाली दर्द निवारक दवाओं में से एक है। 

डिस्प्रिन में 325 mg  एस्प्रिन (Acetylsalicylic Acid) होता है जो दर्द, बुखार, इंफ्लेमेशन और खून को पतला करने के काम में आता है। 

डिस्प्रिन Reckitt Benckiser नामक कम्पनी का उत्पाद है। 

Disprin Tablet Uses in Hindi
 

यह गोली घोल कर पी जाती है और इसका असर 30 मिनट्स में दिखना शुरू हो जाता है।

डिस्प्रिन टेबलेट किस काम में आती है - Disprin Tablet Uses in Hindi

दर्द कम करने में

बुखार कम करने में

इंफ्लेमेशन कम करने में

खून को पतला करने में

ब्लड को जमने या ब्लड क्लॉटिंग को रोकने में
 

डिस्प्रिन की डोज - Dosage of Disprin Tablet in Hindi

बुखार और दर्द में डिस्प्रिन (Disprin) की डोज एक बार में 1 टेबलेट से लेकर 3 टेबलेट तक होती है। 
 
एक दिन में 4,000 mg तक डिस्प्रिन की डोज ले सकते हैं। 
 
स्तिथि में सुधार ना होने पर इसे हर 4 से 6 घंटे में दिया जाता है।
 
खून को पतला करने या ब्लड के क्लॉट को बनने से रोकने के लिए इसकी 325 mg की दिन में एक बार डोज दी जाती है।
 

डिस्प्रिन किस तरह काम करती है - Mode of Action of Disprin Tablet in Hindi

डिस्प्रिन (Disprin) में एस्प्रिन (Acetylsalicylic Acid) होता है जो हमारे शरीर में COX एंजाइम को ब्लॉक करने का काम करता है।
 
जब भी हमारे शरीर में कहीं चोट लगती है, इन्फेक्शन या इंफ्लेमेशन होता है तो COX एंजाइम सक्रिय हो जाते हैं और प्रोस्टाग्लैंडिन नामक एंजाइम को बनाने लगते हैं। 
 
प्रोस्टाग्लैंडिन प्रभावित जगह पर इंफ्लेम्शन करते हैं और खून के प्रवाह को बढ़ा देते हैं। 
 
इस वजह से दर्द पैदा करने वाले रिसेप्टर सक्रिय हो जाते हैं और हमें दर्द और बुखार का अनुभव होता है
 
डिस्प्रिन COX एंजाइम खासकर COX-1 और COX-2 एंजाइम को ब्लॉक कर देती है।
 
इस वजह से प्रोस्टाग्लैंडिन नहीं बन पाता और हमें दर्द, सूजन और इंफ्लेमेशन से राहत मिल जाती है। 
 
डिस्प्रिन (Disprin) बुखार को भी कम करने का काम करती है। 
 
डिस्प्रिन हमारे शरीर में थ्रोंबोजेन (Thromboxane-A2) नामक एंजाइम को ब्लॉक कर देता है। 
 
यह एंजाइम ब्लड को जमने में सहायता करता है,जब यह एंजाइम ब्लॉक हो जाता है तो  खून जमने नहीं पाता। 
 
इसी कारण डिस्प्रिन (Disprin) को खून पतला करने में भी इस्तेमाल किया जाता है।
 

डिस्प्रिन के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Disprin Tablet in Hindi

पेट में अल्सर होना

पेट में ब्लीडिंग होना

चोट लगने पर खून बहना ना रुकना

कान में सीटी बजना (Tinnitus)

सांस लेने में दिक्कत होना

लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल से लिवर और किडनी में समस्या होने लगना

सांस लेने में दिक्कत होना

चक्कर आना

शरीर में सूजन होना
 

डिस्प्रिन किसको नहीं लेना चाहिए - Who Should not Take Disprin Tablet in Hindi

जिनको पेट में अल्सर हो

हीमोफीलिया के मरीजों को

अस्थमा के मरीजों को

वायरल इन्फेक्शन से संक्रमित 14 साल तक के बच्चों को

किडनी और लिवर के गंभीर मरीजों को

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को

हार्ट के मरीज जो खून को पतला करने की दवाएं ले रहें हों

गठिया के मरीजों को
 

डिस्प्रिन को किन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए - Interaction of Disprin Tablet in Hindi

कुछ दवाईयां डिस्प्रिन (Disprin) के साथ मिलकर इसका प्रभाव घटा या बढ़ा देती हैं। 
 
इसलिए ऐसी दवाओं को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें जैसे

Anticoagulants Drugs
 
NSAID Drugs

Corticosteroids

Antacids

High Blood Pressure Medicine's

Methotrexate

Alcohol
 
 

👇👇👇 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 10 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर