टीएमटी टेस्ट क्यों किया जाता है | TMT Test for Heart in Hindi

tmt test for heart in hindi

 
TMT Test Full Form in Hindi - आजकल हृदय के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और युवा भी हृदय रोग से पीड़ित हो रहें हैं। कम उम्र में हार्ट अटैक आना एक सामान्य बात हो गई है। 
 
हार्ट की समस्या से बचने और हार्ट में होने वाली गड़बड़ी को पहचानने के लिए डॉक्टर कई सारे टेस्ट लिखता है जिसमें से एक टेस्ट है टीएमटी टेस्ट (TMT Test) इसको हम ट्रेड मिल टेस्ट (Trade Mill Test) कहते हैं। इसे स्ट्रेस टेस्ट भी कहते हैं। 
 
आईए जानते हैं की TMT टेस्ट क्या होता है और TMT टेस्ट का पॉजिटिव आना हृदय की कौन सी बीमारी को बताता है?
 

TMT टेस्ट क्या है - TMT Test Means in Hindi

TMT टेस्ट को कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट (Cardiac Stress Test) भी कहते हैं। 
 
TMT टेस्ट में हार्ट की तनाव में काम करने की क्षमता का टेस्ट किया जाता है। जैसा की इसके नाम से ही पता लगता है इसमें मरीज को ट्रेड मिल पर चला कर यह टेस्ट किया जाता है। 
 
मरीज के शरीर में ECG मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और ऑक्सीजन मॉनिटर करने की चिप लगा दी जाती है और फिर मरीज को ट्रेड मिल पर चलाया जाता है और फिर धीरे-धीरे करके चलने की रफ्तार बढ़ा दी जाती है। 
 
जिससे की हार्ट पर तनाव पड़ता है और फिर यह देखा जाता है की तनाव पड़ने पर हृदय ने कब असामान्य तरीके से काम किया, हृदय गति कब असामान्य हुई, ब्लड प्रेशर कैसा है और हृदय की मांसपेशियां सही से कार्य कर रहीं हैं या नहीं। 
 
ट्रेड मिल पर जाने से पहले मरीज की ECG, ब्लड प्रेशर, पल्स और ऑक्सीजन लेवल आदि की जॉच कर लेते हैं और फिर बाद में TMT टेस्ट हो जाने पर इसमें और TMT टेस्ट के दौरान आए परिवर्तन को देखते हैं। 
 
अगर TMT टेस्ट के दौरान आपको चक्कर आते हैं, आप हांफ जाते हैं या आपको सांस लेने में कोई दिक्कत होती है तो TMT टेस्ट तुरंत रोक दिया जाता है।
 
एक सामान्य इन्सान की अधिकतम हृदय गति 220 होती है और TMT टेस्ट में मरीज की आयु को 220 में से घटा कर मरीज की अधिकतम क्षमता को मापा जाता है। 
 
जैसे आपकी आयु 50 साल है तो आपकी हृदय की अधिकतम गति की क्षमता (Pulse) 220-50 = 170 तक हो सकती है। 
 
अब ट्रेड मिल पर आपकी हृदय गति तो 170 तक लाया जाता है और फिर इस दौरान आपका हार्ट कैसे व्यवहार करता है उसे देखा जाता है। 
 
इसमें यह भी देखा जाता है की अधिकतम स्ट्रेस के दौरान फिर से हृदय गति को सामान्य होने में हृदय को कितना समय लगता है।
 

TMT टेस्ट हार्ट की कौन कौन सी बीमारियों को बताता है - Why TMT Test is Done in Hindi

1) कॉरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD) या हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज 

2) अनियमित धड़कन (Cardiac Arrhythmia)

3) हार्ट अटैक के बाद हृदय की स्तिथि
 

TMT टेस्ट के पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए - Precaution Before TMT Test in Hindi

1) TMT टेस्ट के 6 घण्टे पहले कुछ ना खाएं (पानी पी सकते हैं)

2) TMT टेस्ट के 6 घंटे पहले तक चाय, कॉफी या कैफिनेटेड ड्रिंक का प्रयोग ना करें 

3) TMT टेस्ट के 12 घण्टे पहले तक शराब का सेवन ना करें

4) हार्ट की यदि कोई दवाई चल रही हो तो उसे डॉक्टर की सलाह से उस दिन रोक दें या टेस्ट के बाद लें

5) अगर आपको अस्थमा या COPD है तो इसे डॉक्टर को जरूर बताएं
 

TMT टेस्ट किसका किया जाता है - Eligibility for TMT Test in Hindi

1) जिनको एंजाइना (Angina) की दिक्कत हो 

2) जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही हो

3) जिसको चक्कर आते हों

4) जिनकी हृदय गति असामान्य रहती हो

5) जिनका कोलेस्ट्रोल लेवल बहुत अधिक हो

6) हार्ट के मरीज की हृदय की स्तिथि देखने

7) जिनको हार्ट की किसी समस्या का ईलाज करवाना हो

8) जिसको कॉरोनरी आर्टरी में कोई समस्या हो

9) जिनकी उम्र 40 के ऊपर है

10) जो शराब, तंबाकू और सिगरेट का सेवन करते हों

11) यदि आप 40 के ऊपर हैं और आप जिम जाना चाहते हैं तो इसके पहले TMT टेस्ट जरूर करवाएं
 

TMT टेस्ट की कीमत कितनी होती है - Price of TMT Test in Hindi

TMT टेस्ट की कीमत 1,500 रुपए होती है। हर शहर या डायग्नोस्टिक सेंटर में यह कीमत अलग अलग हो सकती है।
 

TMT टेस्ट का रिजल्ट क्या बताता है - TMT Test Positive Means in Hindi

TMT टेस्ट का परिणाम या तो पॉजीटिव आता है या निगेटिव, अगर आपका TMT टेस्ट निगेटिव आया है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपका ह्रदय ठीक ढंग से काम कर रहा है। 
 
TMT टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आना बताता है की आपके हार्ट में कोई ब्लॉकेज है और आपके हार्ट में ऑक्सीजन की सप्लाई सही से नहीं हो पा रही है। 
 
TMT टेस्ट पॉजिटिव आना आपको ह्रदय की धड़कन से संबंधित कोई समस्या भी दर्शाता है। TMT टेस्ट पॉजिटिव आने पर आपको किसी हार्ट के डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
 

TMT टेस्ट और ईको टेस्ट में कौन बेहतर है - Which is Better ECO or TMT Test in Hindi

इको टेस्ट हार्ट का अल्ट्रासाउंड होता है जिसमें हार्ट की पंपिंग क्षमता और वाल्व की कार्यक्षमता को देखा जाता है और यह हृदय में ब्लॉकेज नहीं दिखाता है। 
 
TMT टेस्ट आपके हृदय में किसी ब्लॉकेज या हृदय में ऑक्सीजन सप्लाई ना होने की स्तिथि बताता है। अधिकतर मामलों में डॉक्टर यह दोनों टेस्ट साथ में लिखता है।
 

TMT टेस्ट किसको नहीं करवाना चाहिए - Who Should Avoid TMT Test in Hindi

1) पिछले 48 घण्टे में हार्ट अटैक आया हो

2) BP बहुत अधिक बढ़ा हो (100/180 mm hg)

3) एंजाइना अनियंत्रित हो (Unstable Angina)

4) हृदय की धड़कन अनियंत्रित हो

5) COPD या आस्था के मरीज

6) फेफड़ों से संबंधित बीमारी हो खासतौर पर Pulmonary Embolism
 
 
FAQ -:
 
1) TMT टेस्ट कितना सही होता है

TMT टेस्ट के सही होने की संभावना 80% से 85% तक होती है।
 
2) TMT टेस्ट में कितना समय लगता है

TMT टेस्ट में 15 से 20 मिनिट्स लगते हैं। यह समय आपका ट्रेफ मिल पर बिताया गया समय है। अगर आप पूरे प्रोसीजर का समय जानना चाहते हैं तो यह करीब 45 मिनट्स का होता है।
 
3) क्या TMT टेस्ट के दौरान कोई चीरा या सुई लगाई जाती है

नहीं, TMT टेस्ट के दौरान शरीर के अंदर कुछ भी नहीं डाला जाता है और न ही कोई चीरा या सुई लगाई जाती है। इसमें बस मरीज की त्वचा पर कुछ चिप्स चिपका दिए जाते हैं जो तारों से जुड़े रहते हैं। 
 
4) TMT टेस्ट में METS वैल्यू क्या दर्शाती है

TMT टेस्ट में METS वैल्यू kg/min में ऑक्सीजन अवशोषण को दर्शाती है। 

अगर METS वैल्यू 5 से कम है तो इसका मतलब है की आपके हार्ट में गम्भीर ब्लॉकेज है।

अगर METS वैल्यू 5 से 8 के बीच में है तो इसका मतलब है की आपके हार्ट में कुछ ब्लॉकेज हैं लेकिन स्थिति नियंत्रित है।

अगर METS वैल्यू 9 से 11 के बीच में है तो इसका मतलब है की आपके ब्लॉकेज नहीं है।

अगर METS वैल्यू 12 से अधिक है तो इसका मतलब है की आपको अगले 5 साल तक हार्ट अटैक आने की संभावना बहुत ही कम है।
 
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर