रेटिकुलोसाइट काउंट टेस्ट क्या होता है | Reticulocyte Count in Hindi

 
reticulocyte count, corrected reticulocyte count

Reticulocyte Count Test in Hindi - Reticulocytes वो रेड ब्लड सेल्स होते हैं जो अभी भी विकसित हो रहें हैं। इन्हें अपरिपक्व रेड ब्लड सेल्स भी कहते हैं। 
 
Reticulocytes बोन मैरो में बनते हैं और फिर हमारे ब्लड में मिल जाते हैं और ब्लड सेल्स में मिलने के बाद ये दो दिन में पूरी तरह विकसित रेड ब्लड सेल्स बन जाते हैं।

रेड ब्लड सेल्स का मुख्य काम ऑक्सीजन को हमारे फेफड़ों से पूरे शरीर में भेजना है। 
 
Reticulocytes काउंट टेस्ट में हम ब्लड में Reticulocytes की संख्या को काउंट करते हैं। इनका कम या ज्यादा होना किसी गम्भीर बीमारी को दर्शाता है।
 

Reticulocytes क्यों करवाया जाता है - Reticulocyte Count Meaning in Hindi

1) Reticulocytes काउंट एनीमिया को बताता है, यह एनीमिया के प्रकार को भी बताता है

2) Reticulocytes काउंट एनीमिया का ट्रीटमेंट कैसे चल रहा है यह बताता है

3) बोन मैरो सही से रेड ब्लड सेल्स बना रहा है या नहीं यह भी बताता है

4) बोन मैरो का अगर ट्रीटमेंट चल रहा है तो हमारी बॉडी उसका सही से रिस्पॉन्स कर रही है की नहीं
 

Reticulocytes काउंट का असामान्य होने के लक्षण - Symptoms of Abnormal Reticulocyte Count in Hindi

1) थकान और कमजोरी

2) सांस लेने में दिक्कत होना

3) त्वचा का पीला पड़ना या कांति खो देना

4) हाथ पैर का ठंडा पड़ना
 

Reticulocytes काउंट का कम होना क्या दर्शाता है - Reason of Reticulocyte Count Low in Hindi

1) आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया

2) विटामिन B की कमी से होने वाला एनीमिया (Pernicious anemia)

3) Aplastic एनीमिया

4) बोन मैरो का ना बनना

5) किडनी की बीमारी

6) लिवर सिरोसिस
 

Reticulocytes काउंट का अधिक होना - Reason of Reticulocyte Count High in Hindi

1) हेमोलिटिक एनीमिया, इस प्रकार के एनीमिया में रेड ब्लड सेल्स बहुत तेजी से खत्म होने लगती हैं। इतनी तेजी से हमारी बोन मैरो रेड ब्लड सेल्स नहीं बना पाती जितनी तेजी से हमारी रेड ब्लड सेल्स नष्ट होने लगती हैं।

2) प्रेगनेंसी के कारण भी Reticulocytes काउंट बढ़ जाता है।

3) पहाड़ों में रहने वालों के भी Reticulocytes काउंट बढ़ जाते हैं।
 

Reticulocytes काउंट की नॉर्मल वैल्यू - Reticulocyte Count Normal Range in Hindi

बच्चों और वयस्क में 0.5% से 2%

पैदा हुए बच्चों में 2.5% से 6.5%

1 साल तक के बच्चे में 0.5% से 3.1%
 
 

👇👇👇 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर