महिलाओं और पुरूषों में कौन कौन से कैंसर सबसे ज्यादा होते हैं, दोनों को होते हैं अलग अलग तरह के कैंसर

 
leukemia, colon cancer symptoms, squamous cell carcinoma, breast cancer symptoms, basal cell carcinoma

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और हर साल पूरे विश्व में लाखों लोग कैंसर के कारण मर जाते हैं।  
 
भारत में हर साल करीब करीब 15 लाख कैंसर के नए मामले सामने आते हैं। 
 
पूरे विश्व में कैंसर के अधिकतर मामले पुरुषों में सामने आते हैं लेकिन भारत में यह आंकड़ा उल्टा है। 
 
भारत में महिलाओं को कैंसर अधिक होता है। 
 
हालांकि भारत में कैंसर से मरने वाले ज्यादातर पुरूष ही होते हैं और इसका कारण है की महिलाओं को जो कैंसर होता है उनमें मृत्यु दर इतनी अधिक नहीं होती और अधिकतर मामलों में महिलाओं का कैंसर दवाईयों से ठीक किया या रोका जा सकता है। 
 
आइए अब जानते हैं की कौन कौन से कैंसर महिलाओं में और कौन से कैंसर पुरुषों में ज्यादा होते हैं।
 
 

पुरूषों में होने वाले प्रमुख कैंसर


पुरूषों में सबसे अधिक कैंसर फेफड़ों और उनसे संबंधित अंगों का होता है

1) फेफड़ों का कैंसर (23.6%)
 
2) बड़ी आंत और गुदा का कैंसर (21.5%)
 
3) लिवर और उससे संबंधित कैंसर (17.3%)
 
4) आहार नली का कैंसर (8.2%)
 
5) प्रॉस्टेट कैंसर (7%)
 
6) हेड और नेक कैंसर Nasopharynx (6.6%)
 
7) ब्लड कैंसर Non-Hodgkin's Lymphoma (6.4%)
 
8) जीभ का कैंसर (4.8%)
 
9) मुंह का कैंसर (4.5%)
 
10) गले का कैंसर (3.7%)
 
11) पेट का कैंसर (3.6%)

वैसे अन्य प्रकार के भी कैंसर होते हैं लेकिन यहां हमनें वही कैंसर लिए हैं जो अधिकतर होते हैं।
 
 

महिलाओं में होने वाले प्रमुख कैंसर


महिलाओं में सबसे अधिक स्तन कैंसर होता है। 

1) स्तन कैंसर (47.8%)
 
2) सर्वाइकल कैंसर (16.2%)
 
3) बड़ी आंत और गुदा का कैंसर (10.4%)
 
4) फेफड़े और फेफड़ों से संबंधित कैंसर (7.1%)
 
5) बच्चेदानी का कैंसर (4%)
 
6) ओवरी या अंडाशय का कैंसर (4%)
 
7) लिवर और उससे संबंधित कैंसर (3.5%)
 
8) थाइराइड कैंसर (2.6%)
 
9) टाइप ऑफ ब्लड कैंसर (2.4%)
 
10) पेट का कैंसर (2%)
 
यहाँ पर हमने उन्हीं कैंसर का उल्लेख किया है जो अधिकतर होते हैं 
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर