पैन 40 टैबलेट का उपयोग क्या है और पैन 40 क्या काम करता है | PAN 40 Tablet Uses in Hindi

PAN 40 एक प्रोटॉन पंप इन्हिबीटर (PPI) है जो एसिडिटी, सीने में जलन, गैस और अल्सर को रोकने के लिए दी जाती है। 
 
PAN 40 में पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) 40 mg होता है। 
 
यह दवा एल्केम लेबोरेटरीज द्वारा बनाई जाती है। 
 
इसे कभी भी लिया जा सकता है लेकिन सुबह खाली पेट लेने से यह अधिक प्रभावी रहती है।
 
pan 40 tablet uses in hindi

 
 

PAN 40 किस बीमारी में दी जाती है - PAN 40 Tablet Uses in Hindi

एसिडिटी

पेप्टिक अल्सर

सीने में जलन 

पेट भरा हुआ लगना

GERD (खाना वापस मुंह में आना)

जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम (Zollinger Ellison Syndrome) 

निगलने में दिक्कत होना

Oesophagitis (खाने की नली में इंफ्लेमेशन)
 

PAN 40 के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of PAN 40 Tablet in Hindi

सिर दर्द

उल्टी जैसा महसूस होना

डायरिया

पेट में दर्द

गैस बनना

चक्कर आना

खुजली होना

हड्डियों का कमजोर होना
 

PAN 40 की डोज - Dosage of PAN 40 Tablet in Hindi

PAN 40 mg सुबह खाली पेट एक टेबलेट दी जाती है। 
 
इसे खाने के बाद भी ले सकते हैं लेकिन खाने के बाद इसका असर काफी देर से शुरू होता है। 
 
मरीज के रोग की गंभीरता के आधार पर इसे सुबह शाम भी दिया जाता है। 
 
5 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों में इसकी 20 mg की डोज दी जाती है।
 

PAN 40 कैसे काम करती है - Mode of Action of PAN 40 Tablet in Hindi

PAN 40 mg में पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) होता है जो की एक प्रोटॉन पंप इन्हिबिटर (PPI) है।
 
हमारे पेट में पाए जाने वाले पैरियटल सैल्स (Parietal Cells) के ऊपर प्रोटॉन पंप पाए जाते हैं जो भोजन को पचाने के लिए एसिड बनाते हैं। 
 
यह प्रोटॉन पंप हाइड्रोजन आयन को निकालते हैं जो हाइड्रोक्लोरिक एसिड बनाते हैं। 
 
यही एसिड भोजन को पचाने का काम करता है। 
 
जब यह अधिक मात्रा में बनने लगता है तो यह एसीडिटी और अन्य समस्या खड़ी कर देता है। 
 
PPI इन्हीं प्रोटॉन पंप पर जाकर बैठ जाते हैं और इनको ब्लॉक कर देते हैं। 
 
प्रोटॉन पंप ब्लॉक होने पर एसिड का उत्पादन कम हो जाता है और हमें लक्षणों में आराम मिल जाता है। 
 
PPI का असर 24 घंटे तक रहता है इसका मतलब यह हुआ कि आपके प्रोटॉन पंप एसिड का उत्पादन 24 घण्टे तक नहीं कर पाते।
 
 

PAN 40  किन दवाओं के साथ इंटरेक्शन करती है - Interaction of PAN 40 Tablet in Hindi

कुछ दवाईयां PAN 40 mg के साथ इंटरैक्ट करके इसके प्रभाव को घटा या बढ़ा देती हैं। 
 
इसलिए निम्नलिखित दवाओं को PAN 40 mg के साथ लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें
 
H2 रिसेप्टर्स ब्लॉकर (Other PPI's)

एंटीकोएगुलेंट (खून पतला करने वाली)

मेथोट्रेक्सेट (Methotrexate)

एंटीरेट्रोवायरल ड्रग्स (Anti Retro-viral Drugs)

आयरन सप्लीमेंट (Iron Supplement)

एंटी फंगल ड्रग्स (Anti Fungal) 

डिगोक्सिन (Digoxin)

क्लोपीडोग्रिल (Clopidogrel)
 

किन मरीजों को PAN 40 टेबलेट नहीं लेनी चाहिए

ओस्टियोपोरोसिस के मरीज

मैग्नीशियम की कमी वाले मरीज

किडनी की गंभीर बीमारी वाले मरीज

लिवर की गम्भीर बीमारी वाले मरीज

पैंटोप्राजोल के प्रति एलर्जी वाले मरीज
 

क्या PAN 40 को लंबे समय तक ले सकते हैं

हां, PAN 40 mg को आप लंबे समय तक ले सकते हैं लेकिन लगातार 3 महीने से ऊपर लेने पर यह विटामिन-B12 की कमी कर देता है और हड्डियों को कमजोर करने लगता है। 
 
इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इसे लंबे समय तक ना लें।

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर