मेरोपेनेम इंजेक्शन का प्रयोग कब किया जाता है | Meropenem Injection Uses in Hindi

मेरोपेनेम (Meropenem) एक ब्रॉड स्पैक्ट्रम कार्बापेनेम (Carbapenem) एंटीबायोटिक है जो ग्राम पॉजिटिव, ग्राम निगेटिव और एनएरोबिक बैक्टीरिया पर बहुत ही प्रभावी है। 

मेरोपेनेम इंजेक्शन के रूप में इंट्रावेनस (Intravenous) लगाया जाता है।

 

meropenem injection use in hindi
 

मेरोपेनेम इंजेक्शन का उपयोग - Meropenem Injection Use in Hindi

मेरोपेनेम इंजेक्शन का उपयोग किसी भी बैक्टिरियल इन्फेक्शन में किया जाता है जैसे

1) निमोनिया

2) मूत्र मार्ग संक्रमण (UTI)

3) बैक्टिरियल मेनिनजाइटिस

4) त्वचा के इंफेक्शन (SSTI)

5) पेट के इंफेक्शन

6) महिलाओं में होने वाले इंफेक्शन

7) सेप्टिसेमिया (Septicemia)
 

मेरोपेनेम इंजेक्शन के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Meropenem Injection in Hindi

1) डायरिया

2) उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना

3) सिर दर्द होना

4) खुजली होना

5) एनीमिया हो जाना
 
6) मेरोपेनम की डोज
 

मेरोपेनेम इंजेक्शन कैसे काम करता है - Mode of Action of Meropenem Injection in Hindi

मेरोपेनम एक बैक्टेरीसाइडल (Bactericidal) दवाई है जो बैक्टेरिया की कोशिका की झिल्ली (Inhibits the synthesis of bacteria cell wall) को तोड़ देती है।
 
मेरोपेनम पेनिसिलिन बाइंडिंग प्रोटिन (PBPs) नामक एंजाइम को बनने से रोक देती है। 
 
जिसकी वजह से बैक्टेरिया की सेल वॉल की क्रॉस लिंकिंग नहीं हो पाती है और बैक्टीरिया की कोशिका की झिल्ली (Cell Wall) कमजोर हो जाती है। 
 
सेल वॉल कमजोर हो जानें से बैक्टीरिया स्थिर नहीं रह जाता और उसके अंदर का सारा पदार्थ फट कर बाहर आ जाता है जिसके कारण बैक्टीरिया खत्म हो जाता है। 
 
मेरोपेनम ऐसे बैक्टीरिया पर बहुत ही प्रभावी होती है जो बीटा लैक्टामेस (Beta lactamases) एंजाइम बनाते हैं। 
 
इसलिए इन्हें बीटा लैक्टामेस इन्हिबिटिर भी कहा जाता है।
 

मेरोपेनेम इंजेक्शन की डोज़  - Dosage of Meropenem Injection in Hindi

मेरोपेनेम इंजेक्शन 500 mg से 1 ग्राम तक हर 8 घण्टे में लगाया जाता है। 
 
इसकी डोज इन्फेक्शन की गंभीरता पर भी निर्भर करती है। इसको 3 दिन से लेकर 7 दिन या 14 दिन तक लगाया जाता है। 

बच्चों में 10 mg से लेकर 40 mg प्रति किलोग्राम तक डोज लगाई जाती है।
 

मेरोपेनेम इंजेक्शन का अन्य दवाओं के साथ इंटरेक्शन - Interaction of Meropenem Injection in Hindi

मेरोपेनेम इंजेक्शन कुछ दवाओं के साथ इंटरेक्ट करती है, इसको लगवाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। जैसे

1) वाल्पोरिक एसिड (Valporic Acid)

2) प्रोबेनेसिड (Probenecid)

3) एंटीकॉगुलेंट (Anticoagulants or Anti-platelet)

4) टेट्रासाइक्लाइन (Tetracyclines)
 

मेरोपेनेम इंजेक्शन लेते समय क्या सावधानी बरतें - Precaution While Taking Meropenem Injection in Hindi

मेरोपेनेम इंजेक्शन की पूरी डोज लें अन्यथा भविष्य में आप इसके प्रति रेसिस्टेंट हो जाएंगे

अगर आपको दौरे या झटके आते हों तो बिना डॉक्टर की सलाह के मेरोपेनेम इंजेक्शन मत लगवाएं

अगर आपको किडनी में समस्या है तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें क्योंकि डोज को कम करने की आवश्यकता होगी

गर्भावस्था और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं में मेरोपेनेम इंजेक्शन सुरक्षित होती है
 
मेरोपेनेम इंजेक्शन को धीरे-धीरे करके 15 मिनट्स से 30 मिनट्स तक लगाएं, इसको एक साथ नहीं लगाना चाहिए
 

मेरोपेनेम इंजेक्शन कितनी देर में असर करना शुरू करता है

मेरोपेनेम इंजेक्शन का पीक प्लाजा लेवल एक घण्टे में हो जाता है इसलिए यह एक घण्टे में ही काम करना शुरू कर देता है।


👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर