पुरुषों और महिलाओं में पेशाब में जलन होने का कारण क्या है

 
पेशाब करने के बाद जलन होना, पेशाब में जलन क्यों होती है

बहुत से लोगों को पेशाब करते समय जलन या दर्द (Peshab me Jalan ke Karan) होता है, यह स्थिति डिस्यूरिया (Dysuria) कहलाती है। 
 
डिस्यूरिया महिलाओं को अधिक होती है। डिस्यूरिया कोई बीमारी नहीं बल्कि बीमारी का लक्षण होती है। 
 
महिलाओं में डिस्यूरिया अधिकतर यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) के कारण होती है। जबकि पुरुषों में अधिकतर मामलों में डिस्यूरिया यूरेथ्राइटिस (Urethritis ) और प्रॉस्टेट (Prostate) में दिक्कत के कारण होती है।
 

पेशाब में जलन का कारण - Peshab me Jalan ke Karan

पेशाब में जलन और दर्द होने का कारण महिलाओं और पुरूषों में अलग अलग होता है।

महिलाओं में पेशाब में जलन - Mahilao me Peshab me Jalan ke Karan)

1) यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)

2) ब्लैडर में इंफेक्शन (Cystitis)

3) योनि में इंफेक्शन (Vaginal Infection)

4) एंडोमेट्राइटिस (Endometritis)

5) यूरेथ्राइटिस (Urethritis)

6) किडनी स्टोन
 
7) सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज (STD)
 

पुरुषों में पेशाब में जलन - Pursho me Peshab me Jalan ke Karan

1) प्रॉस्टेट ग्लैंड की बीमारी

2) कैंसर

3) यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)

4) सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज (STD)

5) किडनी स्टोन
 

पेशाब में जलन और दर्द की जांच - Peshab me Jalan ke Jaanch

पेशाब में जलन और दर्द होने पर डॉक्टर कुछ जांचें करवाता है ताकि पता चल पाए की पेशाब में जलन और दर्द किस वजह से है

1) यूरीन की जांच (Urine R/M)

2) CBC

3) किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT)

4) अल्ट्रासाउंड

5) यूरीन कल्चर जांच (Urine C/S)

6) सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज टेस्ट (STD)
 

पेशाब में जलन का ईलाज - Peshab me Jalan ka Ilaj

पेशाब में जलन होने पर डॉक्टर सबसे पहले जांच के माध्यम से कारण पता करता है। फिर उसके बाद ईलाज करता है। 
 
मुख्यतः पेशाब में जलन और दर्द का कारण इंफेक्शन ही होता है। 
 
जिसमें 7 दिन से 10 दिन तक एंटीबायोटिक दी जाती हैं। अन्य कारण होने पर उसके अनुसार दवाई दी जाती है।
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर