GCT टेस्ट क्या होता है | GCT Test in Pregnancy in Hindi

 
gct test, gct test in pregnancy, gct normal value, gct in pregnancy, gct test procedure

GCT Test in Pregnancy in Hindi - आज हम जानेंगे की GCT टेस्ट क्या होता है और इसको गर्भावस्था में क्यों करवाया जाता है।
 
 

क्या होता है GCT ब्लड टेस्ट - GCT Test in Pregnancy in Hindi

GCT का मतलब होता है ग्लूकोज चैलेंज टेस्ट और इस टेस्ट में हमारे शरीर का ग्लूकोज के प्रति रिस्पॉन्स को जांचा जाता है। 
 
यह टेस्ट प्रेग्नेंसी में किया जाता है ताकि गर्भावस्था के दौरान होने वाली डायबिटीज़ (Gestational Diabetes) का पता लगाया जा सके। 
 
इस टेस्ट में पहले गर्भवती महिला को ग्लूकोज का सॉल्यूशन पिलाया जाता है और फिर एक घण्टे बाद शरीर का ब्लड शुगर लेवल जांचा जाता है। 
 
इसका रिजल्ट बताता है की आपको गर्भावस्था के दौरान होने वाली डायबिटीज़ है या नहीं।
 
 

GCT टेस्ट कब कराया जाता है - When GCT Test in pregnancy is Done

GCT टेस्ट 24 से 28 हफ्ते के गर्भ के दौरान करवाया जाता है। 
 
अगर डॉक्टर को लगता है की आपको डायबिटीज़ होने की संभावना अधिक है तो वह गर्भावस्था के शुरुआती दौर में भी GCT टेस्ट करवा सकता है।
 
 

GCT टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू - GCT Test in Pregnancy Normal Range in hindi

GCT टेस्ट में 50 ग्राम ग्लूकोज पिलाया जाता है और फिर एक घण्टे बाद ब्लड से शरीर में ग्लूकोज की वैल्यू नापी जाती है। 
 
हमारे शरीर में ब्लड शुगर की नॉर्मल वैल्यू 140 mg/dL होती है। 
 
अगर यह वैल्यू 140 mg/dL से 190 mg/dL के बीच आती है तो इसका मतलब है की आपको जेस्टेशनल डायबिटीज़ हो सकती है और आपका 3 से 4 बार ये टेस्ट करवाया जाता है। 
 
यह टेस्ट 2 से 3 महीने के अंदर की रिपीट करवा लिया जाता है। 
 
अगर आपकी शुगर वैल्यू 190 mg/dL से ऊपर आती है तो इसका मतलब है की आपको जेस्टेशनल डायबिटीज़ है और फिर डॉक्टर कुछ सावधानियां बरतने की सलाह देता है जो आपको पूरी गर्भावस्था के दौरान ध्यान में रखनी होती है।
 
 

GCT टेस्ट की कीमत - Cost of GCT Test in Pregnancy in Hindi

GCT टेस्ट की कीमत 300 रुपए के करीब होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग हो सकती है।
 
 
 
 
👇👇👇 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 10 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर