शुगर लेवल कम होने पर क्या परेशानी होती है | शुगर लेवल कम हो जाए तो क्या करना चाहिए

hypoglycemia, low blood sugar symptoms, hypoglycemia symptoms, low blood sugar, signs of low blood sugar, reactive hypoglycemia, low blood sugar causes

 

ब्लड शुगर यानी की मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसे अगर कंट्रोल ना किया जाए तो यह शरीर के अन्य अंगों को डैमेज (Low Blood Sugar Symptoms in Hindi) करना शुरू कर देती है। 

डायबिटीज को नियंत्रण में रखने के लिए मरीज को दवाई, खानपान के साथ अपनी लाईफ स्टाइल भी परिवर्तित करनी पड़ती है। 

कई बार डायबिटीज के मरीज इतना प्रिकॉशन ले लेते हैं की उनकी ब्लड शुगर बहुत कम हो जाती है। 

ब्लड शुगर का कम होना यानी की हाइपोग्लाइसीमिया (signs of low blood sugar in hindi) एक बहुत ही खतरनाक स्तिथि होती है। 

अगर मरीज को तुरंत कुछ मीठा ना दिया जाए तो मरीज कोमा में जा सकता है। 

हमारे शरीर में ब्लड शुगर का स्तर 70 mg/DL होना चाहिए और अगर यह 60 mg/DL से नीचे पहुंच जाए तो मरीज को तुरंत उपचार की अवश्यकता होती है। 

आईए अब हम समझते हैं की ब्लड शुगर लो होने पर हमारे शरीर में क्या लक्षण दिखाई देते हैं।

 

ब्लड शुगर कम होने के लक्षण Hypoglycemia Symptoms in Hindi


ब्लड शुगर का स्तर कम होना मतलब हाइपोग्लाइसीमिया होने पर हमारा शरीर निम्न लक्षण प्रदर्शित करता है

1) दिल की धड़कन का बढ़ जाना
2) घबराहट होना
3) अचानक आंखों से धुंधला दिखाई देना
4) चक्कर आना
5) अधिक मात्रा में पसीना आना
6) हाथ पैर कांपना और झुनझुनी महसूस होना
7) दिमाग का सही से काम ना कर पाना
8) अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस करना
9) स्किन का पीला पड़ जाना
10) कांपना और मरीज को कुछ भी समझ में ना आना
 
ऐसे लक्षण आने पर मरीज को तुरंत फलों का जूस, टॉफी, शक्कर या आस पास मौजूद कोई मीठी चीज खिलाएं। 
 
अगर मरीज कोमा में जानें लगे या इन सब चीजों को खाने की स्थिति में ना हो तो तुरंत आस पास के किसी डॉक्टर या हॉस्पिटल में मरीज को ले जाएं।
 

लो ब्लड शुगर होने से कैसे रोकें Lower Blood Sugar prevention Tips in Hindi


मरीज को अपने ब्लड शुगर की जांच नियमित अंतराल पर करानी चाहिए। 
 
सुबह का नाश्ता कभी भी मिस ना करें और पौष्टिक नाश्ता लें। 
 
घर से निकलते वक्त अपने साथ कार्बोहाइड्रेट युक्त पदार्थ या कोई मीठी चीज जरूर रखें। 
 
अगर आप एक्सरसाइज या लंबी मॉर्निंग वॉक करते हैं तो बीच बीच में रेस्ट लें और लो ब्लड शूगर के लक्षण आने पर टॉफी खा लें।
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर