PSA Blood Test in Hindi - प्रॉस्टेट कैंसर पुरुषों में दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है।
यह कैंसर हमारे शरीर में बिना किसी लक्षण के पड़ा रहता है और फिर अचानक से तीव्र होकर मृत्यु का कारण बनता है।
प्रॉस्टेट ग्रंथि का मुख्य काम सीमेन बनाना होता है। प्रॉस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए जो टेस्ट किया जाता है उसे PSA कहते हैं।
तो आईए समझते हैं PSA ब्लड टेस्ट के बारे में
PSA ब्लड टेस्ट क्या है - PSA Blood Test in Hindi
PSA का मतलब होता है प्रॉस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन (Prostate Specific Antigen) और यह एक प्रोटीन होता है जो हमारी प्रॉस्टेट ग्लैंड बनाती है।
यह मुख्यता हमारे सीमेन में पाया जाता है और थोड़ी मात्रा में हमारे ब्लड में भी पाया जाता है।
जब भी हमारे ब्लड में PSA का लेवल बढ़ जाता है तो यह प्रॉस्टेट कैंसर को दर्शाता है।
प्रॉस्टेट हमारे जनन तंत्र की एक छोटी सी ग्रंथि होती है जो ब्लैडर के नीचे स्थित होती है
PSA ब्लड टेस्ट कैंसर को पहले ही पता लगाने में बहुत सहायता करता है।
जितना जल्दी आप प्रॉस्टेट कैंसर का पता लगा लेंगे उतनी ही संभावना है की प्रॉस्टेट कैंसर से होने वाली मृत्यु से आप बच सकेंगे।
प्रॉस्टेट कैंसर का शुरुआत में पता लग जाने से मृत्यु दर 25% तक कम हो जाती है।
Free PSA क्या होता है - Free PSA Meaning in Hindi
PSA हमारे ब्लड में दो रूपों में होता है एक किसी ब्लड प्रोटीन के साथ जुड़ा हुआ और एक अकेले।
जो एंटीजन अकेले होता है उसे ही Free PSA कहते हैं।
अक्सर ये देखा गया है की लगभग 75% पुरुष जिनका PSA का स्तर बढ़ा होता है उनको कैंसर नहीं होता।
ऐसे में बायोप्सी करवाना काफी दर्दनाक और रिस्की हो जाता है।
इसलिए डॉक्टर बायोप्सी के बजाए Free PSA टेस्ट करवाता है।
यह काफी आसान होता है और काफी सटीक भी होता है।
आपके Free PSA और टोटल PSA का प्रतिशत जितना कम होता जाएगा, कैंसर होने की संभावना उतनी ही बढ़ती जाएगी।
PSA के साथ और कौन से टेस्ट करवाने चाहिए
PSA ब्लड टेस्ट कई बार प्रॉस्टेट कैंसर की सही स्थिति नहीं बता पाता।
प्रॉस्टेट में इन्फ्लेमेशन होने पर भी PSA का स्तर बढ़ कर आ जाता है।
इसलिए अगर आपका PSA का स्तर बढ़ा हुआ है तो डॉक्टर प्रॉस्टेट बायोप्सी या Free PSA जरूर करवाता है।
PSA ब्लड टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू क्या होती है - PSA Test Normal Range in Hindi
PSA का स्तर उम्र के साथ साथ अलग अलग होता है।
लेकिन डॉक्टर्स मानते हैं की अगर PSA का स्तर 4.0 ng/mL से ज्यादा है तो आपको कैंसर की संभावना हो सकती है।
इसको कन्फर्म करवाने के लिए डॉक्टर बायोप्सी या Free PSA Test करवाते हैं।
अगर PSA का स्तर बॉर्डर लाइन (4 ng/mL से 10 ng/mL) के बीच है तो आपको 25% कैंसर होने की संभावना है।
अगर यह वैल्यू 10 ng/mL से ज्यादा है तो आपको कैंसर होने की संभावना 50% है।
PSA टेस्ट को कौन कौन सी बातें प्रभावित कर सकती हैं - Factor Affecting PSA Test in Hindi
कुछ विशेष परिस्तिथियां PSA की रिर्पोट को प्रभावित कर सकती हैं जैसे
1) जिन लोगों का प्रॉस्टेट बढ़ा होता है यानी की BPH (Benign Prostatic Hyperplasia) या
जिनको प्रॉस्टेट में इनफ्लामेशन (Prostatitis) होता है उनका भी PSA टेस्ट का लेवल बढ़ा रहता है।
2) कुछ दवाईयां (टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की दवाइयां) और कीमोथेरेपी PSA के स्तर को कम कर देती हैं।
इनके अलावा मोटापा भी PSA के स्तर को कम कर सकता है।
3) कई बार प्रॉस्टेट कैंसर होने के बाद भी PSA का स्तर नोर्मल आता है। इसलिए डॉक्टर बायोप्सी और MRI भी करवाता है।
PSA टेस्ट करवाने से पहले कौन कौन सी सावधानियां बरतें - Precaution Before PSA Test in Hindi
PSA टेस्ट करवाने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा
1) आपको यूरिनरी इंफेक्शन ना हो
2) पिछले 6 हफ्तों में प्रॉस्टेट की बायोप्सी ना हुई हो
3) पिछले 48 घंटों में आपने कोई कठोर एक्सरसाइज ना की हो
4) टेस्ट करवाने के 48 घण्टे पहले तक सेक्स या इजेकुलेशन नहीं करना चाहिए
PSA बढ़े होने के लक्षण - Symptoms of High PSA in Hindi
अधिकतर मामलों में PSA बढ़े होने पर कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है। लेकिन कुछ लोगों में निम्न लक्षण होते हैं
1) पेशाब करने में दिक्कत
2) बार बार पेशाब लगना खासतौर पर रात में
3) पेशाब की धार का कम होना
4) पेशाब रोकने में दिक्कत होना
5) वीर्य में खून आना
6) वीर्य निकलने में दर्द होना
7) पीठ में दर्द होना
PSA ब्लड टेस्ट की कीमत कितनी होती है - PSA Test Price in Hindi
PSA ब्लड टेस्ट की कीमत लगभग 800 रुपए होती है।
जबकि Free PSA ब्लड टेस्ट की कीमत लगभग 1800 की होती है।
हर लैब और शहर में इसके रेट अलग अलग होते हैं।
👇👇👇
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट