Total IgE टेस्ट क्या होता है और क्यों करवाया जाता है | Total IgE Test in Hindi

 

ige total serum test in hindi, total ige test, ige level test in hindi, ige test normal range in hindi, serum ige test in hindi

IgE Test in Hindi - एलर्जी होने पर कौन सा टेस्ट करवाना चाहिए यह प्रश्र हर उस इंसान के दिमाग में आता है जिसको एलर्जी के कारण दिक्कत होती है। 

तो चलिए आज जानते हैं की एलर्जी में कौन सा टेस्ट करवाना चाहिए और क्यों?


Total IgE Test एलर्जी टेस्ट है - What is Total IgE Test in Hindi


एलर्जी होने पर Immunoglobulin E यानि की Total IgE टेस्ट करवाया जाता है। 
 
जब भी हमारे शरीर में कोई भी फॉरेन बॉडी जैसे पैथोजेंस (बैक्टीरिया, वायरस), एलर्जन, पैरासाइट, कैंसर सैल्स या कोई भी खतरा बॉडी को दिखाई देता है तो हमारा इम्यून सिस्टम उनके विरुद्ध सक्रिय हो जाता है।
 
हमारे इम्यून सिस्टम की B सेल्स एक्टिवेट हो जाती हैं और वो फॉरेन पार्टिकल के विरुद्ध लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनाने लगती हैं जिसे हम टोटल IgE (Immunoglobulin E) बोलते हैं। 
 
IgE हमारे शरीर में एक द्वार पर खड़े रक्षक की तरह काम करती है और हमारे शरीर को किसी भी तरह नुकसान करने वाले फॉरेन बॉडी से हमारे शरीर की रक्षा करती है। 
 
हमारे शरीर में टोटल 5 प्रकार की एंटीबॉडी होती है IgG, IgM, IgA, IgD और IgE

IgE एंटीबॉडीज हमारे शरीर में काफी कम मात्रा में पाई जाती हैं लेकिन जब हमारे शरीर में कोई एलर्जिक रिएक्शन होता है तो यह बहुत अधिक मात्रा में बनने लगती हैं।

जब भी कोई एलर्जन हमारे शरीर में पहली बार प्रवेश करता है तो हमारा शरीर उसके विरुद्ध एक रिएक्शन देता है जिसे सेंसिटाइजेशन कहते हैं और हमारा इम्यून सिस्टम उस एलर्जन को याद कर लेता है। 
 
अगली बार जब वही एलर्जन दुबारा हमारे शरीर में आता है तो हमारा शरीर उसको पहचान कर उसके विरुद्ध हमला कर देता है और बहुत सारा IgE बनाने लगता है ताकि उस फॉरेन बॉडी को पहचान कर उसको नष्ट कर सकें।
 
अधिकतर मामलों में IgE अस्थमा, पैरासाइट इंफेक्शन और किसी खास एलर्जन (मूंगफली, अंडा, पॉलेन, धूल, डंक, ईत्यादि) के विरुद्ध ही बनती है।
 
यह IgE व्हाइट ब्लड सेल्स के साथ मिलकर हिस्टामाइन (Histamine) स्रावित करती हैं जिसके कारण हमें खुजली, लाल आंखे, नाक बहना ईत्यादि दिक्कतें होने लगती हैं।

Total IgE Test क्यों करवाया जाता है - Why Total IgE Test in Hindi


1) एलर्जी के लक्षण होने पर

2) पैरासाइट इंफेक्शन होने पर

3) बच्चे की एलर्जी की पारिवारिक हिस्ट्री पता करने के लिए

4) एलर्जिक रेस्पिरेट्री डिजीज का पता लगाने के लिए

Total IgE की नॉर्मल रेंज क्या होती है - Normal Range of Total IgE Test in Hindi


Total IgE < 64.0 kUA/L

अगर ये वैल्यू 64 से कम है तो आप निगेटिव है और अगर 64 से अधिक है तो आप को एलर्जिक रिएक्शन है। 
 
हर लैब में यह वैल्यू अलग अलग होती है।

Total IgE का हाई लेवल क्या दर्शाता है - High Level of Total IgE Test in Hindi

अगर आपका Total IgE का स्तर 150 kU/L से ज्यादा है तो इसे अधिक माना जाता है और इसके कई कारण हो सकते हैं।

1) एलर्जी

2) अस्थमा

3) एक्जिमा

4) किसी खाने से एलर्जी

5) पैरासाइट इंफेक्शन 

6) वंशानुगत

7) धूम्रपान और शराब का सेवन

8) बैक्टिरियल और वायरल इंफेक्शन

9) कैंसर

10) इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज IBD

एलर्जी के लक्षण

1) आंख और त्वचा में खुलजी

2) सूजन

3) छींकना और खांसना

4) उल्टी या उल्टी की फीलिंग आना

5) सांस लेने में दिक्कत

अगर एलर्जी किसी पैरासाइट के कारण हैं तो आपकी निम्न दिक्कतें हो सकती हैं

1) अचानक से वजन गिरना

2) खून की कमी

3) थकान

4) पेट में दिक्कत

IgE और IgG में क्या अंतर होता है - Difference Between IgE and IgG

IgG हमारे शरीर की मुख्य एंटीबॉडी होती है और लगभग 75% एंटीबॉडी IgG ही होती है। 
 
IgG सभी प्रकार के इंफेक्शन जैसे बैक्टीरिया, वायरस और फंगस ईत्यादि से शरीर की रक्षा करता है।
 
जबकि IgE हमारे शरीर की एंटीबॉडी का बहुत ही कम भाग प्रदर्शित करता है। 
 
यह सिर्फ एलर्जन और पैरासाइट के विरुद्ध ही अधिकतर एंटीबॉडी बनाने का काम करता है।
 

👇👇👇


👆👆👆

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर